मेरठ: दो दिन से लापता फोटोग्राफर का मिला शव, हत्या की आशंका

मेरठ: दो दिन से लापता फोटोग्राफर का मिला शव, हत्या की आशंका

मेरठ, अमृत विचार। हस्तिनापुर की प्रभात नगर कॉलोनी निवासी फोटोग्राफर का शव रविवार को चांदपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित पुलिया के नीचे मिला। फोटोग्राफर दो दिन से लापता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

प्रभात नगर कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय पवन पुत्र गिरिराज फोटोग्राफर का काम करता था । परिजनों के मुताबिक वह सात अप्रैल से घर नहीं आया था। उन्होंने, समझा कि पवन किसी काम से बाहर गया है। अक्सर वह फोटोग्राफ्री करने के लिए शादी विवाह में चला जाता था। रविवार को उसका शव चांदपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिया के नीचे मिला।

सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों में पवन की मौत की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ मवाना आशीष शर्मा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी मुनेश पाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- मेरठ: ट्रक पलटने से मजदूर दबा, मौके पर दर्दनाक मौत