लखनऊ: बृजलाल खाबरी ने किया War Room रूम का उद्घाटन, कांग्रेस मुख्यालय से होगी जय भारत सत्याग्रह की मॉनिटरिंग

लखनऊ: बृजलाल खाबरी ने किया War Room रूम का उद्घाटन, कांग्रेस मुख्यालय से होगी जय भारत सत्याग्रह की मॉनिटरिंग

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने वार रूम/ कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अशोक सिंह, समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

बता दें कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर वार रूम बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत उत्तर प्रदेश और हर प्रदेश मुख्यालय पर एक वॉर रूम का निर्माण करने और उस वॉर रूम में 15 से 17 लोगों की कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने आगे बताया कि इस वॉर रूम से पूरे उत्तर प्रदेश में जय भारत सत्याग्रह के अभियान की मॉनिटरिंग की जायेगी। जिसमें 17 सदस्यीय कमेटी बैठकर उत्तर प्रदेश के हर जिले मुख्यलाय पर जय भारत सत्याग्रह अभियान का अपने स्तर से वॉच करके मूल्यांकन करेंगे और इसकी रिपोर्ट ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को देंगें। 

vlcsnap-2023-04-09-16h44m14s561

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 17 लोगों को 5-5 जिलों की जिम्मेदारी दी जाएगी और सदस्य 5 जिलों का दौरा करके वहां का जायजा भी लेंगे। बृजलाल खाबरी ने कहा कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कमेटी ईमानदारी से जय भारत सत्याग्रह अभियान का निरीक्षण करके सहयोग के साथ संपन्न कराएगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि जय भारत सत्याग्रह अभियान राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर किया जा रहा है। जो 15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 25 से 30 हर प्रदेश मुख्यालय पर जनसभा आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, केस दर्ज