IPL 2023 : ब्रेक में अपने खेल पर काफी मेहनत की थी, Krunal Pandya ने जीत के बाद दी प्रतिक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पांड्या ने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट लिये और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 24 रन बनाये

लखनऊ। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के मैच में बल्ले और गेंद दोनों से चमके लखनऊ सुपर जाइंट्स के हरफनमौला कृणाल पांड्या ने जीत के बाद कहा कि ब्रेक में उन्होंने अपने खेल पर काफी मेहनत की थी जो रंग लाई। पांड्या ने पहले गेंदबाजी में तीन विकेट लिये और बाद में बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में 24 रन बनाये जिसकी मदद से लखनऊ ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। 

जीत के बाद 'प्लेयर आफ द मैच' पांड्या ने कहा, यह अच्छा दिन था और मैं विकेट लेकर तथा रन बनाकर बहुत खुश हूं। आज सब कुछ खास था। उन्होंने कहा, मुझे पता था कि कि सनराइजर्स टीम में दाहिने हाथ के कई बल्लेबाज हैं और मुझे जल्दी गेंदबाजी करनी होगी । इतनी स्पष्टता होने पर प्रदर्शन अच्छा होता ही है।

उन्होंने कहा, पिछले चार या पांच महीने मैंने क्रिकेट से ब्रेक लिया था। मैंने अपने कौशल पर मेहनत की, खासकर अपनी गेंदबाजी और एक्शन पर। मैं अपनी बल्लेबाजी का भी मजा ले रहा हूं।

ये भी पढ़ें :  Tata IPL 2023: कृणाल पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स को हराया

संबंधित समाचार