लखनऊ: जरा रहें सतर्क, आपकी जमापूंजी पर साइबर अपराधियों की नजर, जानिए कैसे करें बचाव..
महिला समेत दो लोगों के खाते निकाले 7.71 लाख रुपये, विकासनगर इंदिरानगर और ठाकुरगंज पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से ठगी की अंजाम दे रहे हैं। पहले डेबिट कार्ड बदलकर, पिन नंबर पूछकर या फिर खुद को रिश्तेदार बता लोगों से ठगी करते थे। मगर अब साइबर अपराधी ऑनलाइन मार्केटिंग एजेंसी में निवेश करने के साथ ही घर बैठे कमाई का झांसा देकर ठग रहे हैं।
शुक्रवार को राजधानी में साइबर ठगी से जुड़ें चार नए मामले सामने आए हैं। जहां साइबर अपराधियों ने घर बैठे कमाई का झांसा देकर महिला समेत दो लोगों के खाते से 7.71 लाख रुपये निकाल लिए हैं। ठगे जाने पर पीड़ितों ने विकासनगर, इंदिरानगर, और ठाकुरगंज थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
विकासनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रोहतास अपार्टमेंट निवासिनी सौम्या सेठ ने बताया कि, गत 24 मार्च उनके वाट्सएप पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें वर्क फॉर्म होम की बात लिखी थी और एक लिंक भी उनके पास भेजा गया था। बताया कि लिंक के जरिए उनका रजिस्ट्रेशन करवाया गया और तीन गुना लाभ दिए जाने का प्रलोभन दिया गया। और उनसे 4.21 लाख रुपये की ठगी कर ली गई, सौम्या ने विकासनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
वहीं इंदिरानगर थाने में शिव विहार कॉलोनी निवासी आलोक वीर आर्या ने साइबर अपराधियों के खिलाफ आईटीएक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने इंस्टाग्राम मोबाइल एप्लीकेशन पर लाइक और शेयर करके रुपयों कमाने का जरिया बता 3.50 लाख रुपये की ठगी की है।
यूपीआई की मदद से ट्रांसफर किए 71 हजार
इंदिरानगर प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि अमराईगांव निवासी शिखर जयसवाल ने शिकायत की है कि गत 04 अप्रैल को साइबर अपराधियों ने उनके वाट्सएप नंबर पर एक लिंक भेजा। लिंक को खोलते ही ठगों ने यूपीआई की मदद से 71 हजार अन्य खाते में ट्रासफर कर लिए है।
बुजुर्ग महिला के खाते से निकाले 81 हजार
ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय के मुताबिक, कन्हैया माधोपुर दुबग्गा निवासिनी शशिप्रभा गत 16 मार्च को फरीदीपुर के एक एटीएम बूथ से रुपये निकाले गई थी। इसी उनका कार्ड मशीन में फंस गया। इसके बाद पीड़िता ने एटीएम बूथ में दर्ज सहायता नंबर से संपर्क कर मदद मांगी, तो फोनकर्ता ने अगले दिन कार्ड ले जाने की बात कही। इसके बाद पीड़िता निराश होकर निजी काम से बुद्धेश्वर की तरफ चली गई। उसकी बीच उनके मोबाइल पर 81 हजार रुपये की निवासी का मैसेज आया।
कैसे करें बचाव
- किसी भी तरह के आफर और लालच में न आएं।
- अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में न आएं।
- अच्छी तरह जांच करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें।
- फेसबुक, टि्वटर आइडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें, सरल पासवर्ड न रखें।
- कोई पैसे की मांग करता है तो पहले जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें।
- बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल्स नहीं मांगते हैं।
- अपने आधार कार्ड और पैनकार्ड की जानकारी किसी को न भेजें।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: वाहन सर्विस सेंटर में Short Circuit से लगी आग, मची अफरातफरी
