मुरादाबाद : रूट बदलकर चलेंगी आला हजरत एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें
दिल्ली रेल मंडल के पालम-बिजवासन के बीच लिया गया 10 घंटे का मेगा ब्लॉक
मुरादाबाद, अमृत विचार। दिल्ली रेल मंडल के पालम-बिजवासन के बीच निर्माण कार्य के चलते मुरादाबाद से होकर जाने वाली आला हजरत समेत अन्य ट्रेनें रूट बदल कर चलेगी।
दिल्ली रेल मंडल के पालम-बिजवासन के बीच होने वाले कार्यों का असर मुरादाबाद रूट की ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा। रेलवे ने 16 और 18 अप्रैल को 10 घंटे का ब्लॉक मंजूर किया गया है। जिसके चलते आला हजरत, पोरबंदर एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें रूट बदलकर संचालित की जाएंगी। रेल विभाग के अनुसार पालम-बिजवासन के बीच रेल सुधार के लिए सुबह से शाम साढ़े सात बजे तक 10 घंटे का ब्लॉक लिया है। इसका असर मुरादाबाद से दिल्ली-राजस्थान और गुजरात जाने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा।
बरेली से भुज के बीच चलने वाली आला हजरत ट्रेन 15 से 18 अप्रैल तक गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन से मथुरा, अलवर होकर चलेगी। जबकि पोरबंदर एक्सप्रेस (19270), हावड़ा-बीकानेर (12371) ट्रेन बदले मार्ग दिल्ली, रोहतक होकर चलेगी। न्यू जलपाई गुड़ी से उदयपुर (19602) को 17 अप्रैल को रेवाड़ी-गुड़गांव के बीच एक घंटा रोककर चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में हिंदुओं को होगा फायदा, अब पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार कर सकते हैं शादी
