हल्द्वानीः यंग इंडिया के बोल प्रतियोगिता में मीमांशा आर्य बनीं कुमाऊं प्रभारी
हल्द्वानी, अमृत विचार। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता चयन की प्रक्रिया यंग इंडिया के बोल सीजन-3 राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च हो चुका है। इसके लिए सभी प्रदेश के प्रभारी जोनल प्रभारी और जिला प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मीमांशा आर्य को कुमाऊं जोन का प्रभारी नियुक्त किया है।
वहीं, कविराज सिंह महर प्रदेश प्रभारी, अमरदीप सिंह बत्रा प्रदेश सह प्रभारी और किरन आर्य को नैनीताल का जिला प्रभारी नियुक्त किया है।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का चयन किया जाता है। पिछले वर्ष राज्य स्तर की प्रतियोगिता हल्द्वानी में करवाई गई थी।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
