काशीपुर: केरल पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में युवक के बयान किए दर्ज
काशीपुर, अमृत विचार। धोखाधड़ी के एक मामले में केरल पुलिस ने काशीपुर पहुंचकर युवक के बयान दर्ज कर वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार केरल पुलिस तीन लाख रुपये की ठगी के एक मामले में शाहनवाज नाम के युवक की तलाश में काशीपुर पहुंची थी। कोतवाली में आमद कराने के बाद पुलिस युवक की तस्दीक के लिए बांसफोड़न चौकी पहुंची।
जहां से चौकी पुलिस को साथ लेकर युवक के घर पहुंची। मामले में युवक के बयान लेने पर पता चला कि युवक की आईडी का दुरुपयोग कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने केरल में ठगी की है। जिसके बाद पुलिस युवक के बयान दर्ज कर वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि केरल पुलिस के पहुंचने पर युवक चंपावत नौकरी के लिए जा रहा था, जो पुलिस के बुलाने पर वापस आया और अपने बयान दर्ज कराए।
जिसके बाद पुलिस को उसकी आईडी के दुरुपयोग का पता चला। बांसफोड़न पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल ने बताया कि केरल में यहां के युवक की फर्जी आईडी बनाकर अज्ञात व्यक्ति के साथ तीन लाख रुपये की ठगी कर ली है। जिसके आधार पर केरल पुलिस ने यहां पहुंचकर युवक से पूछताछ की और उसके बयान दर्ज किए हैं।
