काशीपुर: दहेज हत्या के मामले में पति सहित तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बीते बुधवार को टहल सिंह निवासी ग्राम उत्तम नगर हथमना थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी ने थाना कुंडा में तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री पलविंदर कौर की शादी 4 वर्ष पूर्व गुरमेज सिंह निवासी ग्राम हल्दुआ शाहू थाना कुंडा के साथ हुई थी।

शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पुत्री के सास, ससुर, पति व अन्य परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। बताया कि 4 अप्रैल की शाम को उन्हें पता चला कि उनके दामाद, सास, ससुर और अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी लड़की की हत्या कर दी है।

जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक के पति गुरमेज सिंह, सास-ससुर, जेठ, जेठानी व देवर निवासी ग्राम हल्दुआ शाहू थाना कुंडा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार शाम पलविंदर के पति गुरमेज सिंह, ससुर प्रेम सिंह और सास गुरमीत कौर को उनके घर ग्राम हल्दुआ शाहू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल