हरिद्वार: लन्दन, न्यूयॉर्क से फ्लाइट आएगी हरिद्वार के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
हरिद्वार, अमृत विचार। गुरुवार को सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि चार जगहें चिन्हित किए गए हैं जहां एयरपोर्ट बनने की संभावना है। अभी इन जगहों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जगह का चुनाव होने के बाद ही केन्द्रीय मंत्री को प्रस्ताव भेजा जाएगा। एयरपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी विचार-विमर्श किया गया है। हरिद्वार में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से अनेक लोगों को फायदा होगा। लंदन, न्यूयॉर्क, सिडनी, ओकलैंड से फ्लाइट आवजाही करेगी। इससे धर्मनगरी का महत्व और बढ़ जाएगा। योग, अस्थि विर्सजन और चारधाम यात्रा को आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी। अध्यात्म प्रेमी विदेशियों के लिए भी यह एयरपोर्ट कारगर साबित होगा।
