Viral video : प्रयागराज में लेखपाल का पैसे लेते वीडियो वायरल, देखिये क्या हो रही बात
प्रयागराज, अमृत विचार। सोरांव तहसील इस समय विकास में न सही लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में नंबर एक पर है, इसका जीता जागता उदाहरण है भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल का खुलेआम पैसे लेते हुए वीडियो वायरल होना। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मामला सोरांव तहसील के होलागढ़ ब्लाक के बिरसिंहपुर से है। वायरल वीडियो में रामगढ़ गांव में लेखपाल नंतलाल एक मेडिकल स्टोर पर बैठे हुए हैं। और एक व्यक्ति लवलेश पुत्र रामचंद्र से वरासत करने के नाम पर खुलेआम रिश्वत लेते नजर आते हैं । बाकी पैसे देने की बात भी लवलेश द्वारा बाद में काम होने के बाद देने की। वायरल वीडियो में पैसा लेकर लेखपाल नंतलाल अपनी जेब में रखते हैं और कहते हैं कि चलो अब तुम्हारा काम हो जाएगा। तुम्हारे पास पैसे कम है तो कोई बात नहीं बकाया बाद में दे देना। वही वीडियो में लेखपाल द्वारा यह भी सेटिंग बताई जा रही है कि तुम मुझे पैसे दो तो देखो मैं तुम्हें किस तरह से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करवाता हूं।
Viral video : प्रयागराज में लेखपाल का पैसे लेते वीडियो वायरल, देखिये क्या हो रही बात pic.twitter.com/NAJFxih36D
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 7, 2023
जहां एक तरफ योगी सरकार गांव की सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटवा रही है। वहीँ सरकारी कर्मचारी नया खेल-खेलने में लगे है। लेखपाल कह रहा है कि मैं तो सेट हूं तुम ग्राम प्रधान को थोड़ा सा सेट कर लो उसके बाद सरकारी जमीन पर कब्जा करो। जो होगा देख लिया जाएगा। इस पूरी घटना में पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - बांदा : सोशल मीडिया पर live video डालकर युवक ने किया Suicide
