अजमेर : नसीरूद्दीन चिश्ती ने कनाडा के एक मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

जयपुर। अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन परिषद के अध्यक्ष नसीरुद्दीन चिश्ती ने बृहस्पतिवार को कनाडा स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "यह बेहद निंदनीय और शर्मनाक है कि दुनिया के तथाकथित सबसे सभ्य और उन्नत देशों में इस तरह की असभ्य घटनाएं हो रही हैं।

" अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी ने कहा, "हम, भारत के लोग इस अपराध के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग में हमारी सरकार के साथ हैं।" उल्लेखनीय है कि भारत ने बृहस्पतिवार को कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

ये भी पढ़ें : ईडी ने तिहाड़ जेल के तीन अधिकारियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र किया दाखिल

संबंधित समाचार