बरेली : शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया दुष्कर्म, SSP के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

बरेली : शादी का झांसा देकर सिपाही ने किया दुष्कर्म, SSP के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने एसएसपी को दिया शिकायती पत्र

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में तैनात सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवती ने बताया कि वह दलित वर्ग से है। तीन वर्ष पहले उसकी मुलाकात अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी हरिओम से हुई। हरिओम कोतवाली थाना में तैनात है। हरिओम युवती को घुमाने के लिए मुरादाबाद और नैनीताल ले गया। हरिओम ने शादी और प्यार का हवाला देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और फोटो व वीडियो भी बना लिया। हरिओम ने किराए के कमरे पर उसे तीन माह तक रखा और दुष्कर्म करता रहा। जब शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा।

युवती ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। आरोप है कि 2 मार्च को सिपाही उसे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में ले गया और संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब इनकार किया तो वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

3 अप्रैल से ड्यूटी पर नहीं आया सिपाही
पुलिस सूत्रों की माने तो हरिओम नौ दिन की छुट्टी पर अपने घर गया था। उसे 3 अप्रैल को ड्यूटी पर आना था, लेकिन जब आरोपी को पता चला कि युवती उसकी शिकायत अधिकारियों से कह देगी तो वह ड्यूटी पर ही नहीं आया। वह गैर हाजिर चल रहा है।

ये भी पढ़ें : बरेली: इंतजार हुआ खत्म, आज से किला पुल पर दौड़ेगा ट्रैफिक

ताजा समाचार

सुलतानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, 11 लोग घायल...तीन की हालत गंभीर 
ओलंपिक से 75 किग्रा हटाए जाने के बाद 70 किग्रा वजन वर्ग में जा सकती हैं लवलीना बोरगोहेन, बोलीं-मैं वास्तव में हैरान हूं
Bareilly: खाई में गिरी सवारियों से भरी इको कार, महिला की मौत, बच्चा और सास ICU में भर्ती
Bulandshahr News | बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या.. बोतल में Petrol नहीं देने पर मारी गोली
Moody's Analytics 2025 : भारत की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत, अमेरिकी टेरिफ के चलते बिगड़ी GDP रफ्तार  
मोदी सरकार ने शुरू नहीं की राणा की प्रत्यर्पण प्रक्रिया, संप्रग के प्रयासों का उसे लाभ हुआ: कांग्रेस