जब अतीक के गुर्गों ने ढाई मिनट में चलाई थी 150 गोलियां, दबंगई का एक Video हुआ वायरल
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक अहमद के परिवार का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें अतीक अहमद का भाई, बेटा और गिरोह के गुर्गे एक शादी समारोह में सरेआम ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं। यह वीडियो करीब ढाई मिनट का है, जिसमें 150 राउंड से ज्यादा फायरिंग की गई थी।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद और उसके परिवार तथा गुर्गों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। जब अतीक जेल से बाहर था और उसका राज चलता था तो गुर्गों और परिवार को सदस्य कभी भी कोई हिमाकत करने से गुरेज नहीं करते थे। ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है। जिसमें शादी समारोह में अतीक का भाई अशरफ और बेटा अली अहमद व उसके गिरोह के सदस्य खुलेआम फायरिंग कर रहे थे।
प्रयागराज:-
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 6, 2023
जब अतीक के गुर्गों ने ढाई मिनट में चलाई थी 150 गोलियां, दबंगई का एक वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/XkhCNRXhZS
गौरतलब है कि अतीक अहमद की कहानी 1979 से चल रही है। उस वक्त इलाहाबाद के चाकिया मोहल्ले में फिरोज अहमद का परिवार रहता था, जो तांगा चलाकर परिवार का गुजर-बसर करते थे। फिरोज का बेटा अतीक हाईस्कूल में फेल हो गया था। इसके बाद पढ़ाई लिखाई से उसका मन हट गया। उसे अमीर बनने का जुनून सवार हो गया। इसलिए वो गलत काम धंधे में पड़ गया और रंगदारी वसूलने लगा। इसके बाद अतीक ने गैंग बनाकर काले कारोबार पर अपनी पकड़ बना ली।
अशरफ की सागिर्दी में अली ने जरायम में रखा कदम
अतीक अहमद का भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ अपने मन का मालिक था। वह सारे काम अपने मन से करता था। अतीक का बेटा अली पढ़ने में ठीक था लेकिन अशरफ की सागिर्दी में वह भी अपराध की दुनिया में चल पड़ा। अशरफ ने पहली बार एक शादी समारोह में अली के हाथ में पिस्टल थमाई थी और उसे चलाने की नसीहत दी थी। जिसके बाद अली भी अतीक अहमद और अशरफ की तरह जरायम में अपना कदम बढ़ाता गया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत, इलाके में हड़कंप
