काशीपुरः किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर तहसीलदार का किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने आंधी व बारिश से हुई गेहूं की फसल को लेकर तहसीलदार का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। तहसील में प्रदर्शन करते हुए किसानों ने लेखपालों पर गांव में आकर सर्वे न करने का आरोप लगाया। जिस पर तहसीलदार ने शीघ्र सर्वे कराने का किसानों को आश्वासन दिया।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में गुरुवार को किसानों ने तहसील में धरना-प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंप किसानों को बारिश में बर्बाद हुई गेहूं की फसल का मुआवजा देने की मांग की। 

साथ ही गेहूं की खरीद पर किसानों को बोनस दिये जाने की मांग भी की। इसके अलावा किसानों के ट्यूबवेल के बिजली के बिल भी माफ करने को कहा गया। वहीं किसानों ने उनकी मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। 

उधर तहसीलदार युसूफ अली ने बर्बाद हुई फसलों का शीघ्र ही सर्वे कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रताप विर्क, राजू सिंह, मनप्रीत सिंह, जोरावर सिंह, गुरमुख सिंह, रूपय सिंह, जसवीर सिंह, साहब सिंह और गुरविंदर सोढ़ी आदि किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः कल से शुरू होगा कुमाऊं द्वार महोत्सव, बिखरेगा आवाज का जादू, CM धामी करेंगे उद्घाटन

संबंधित समाचार