बिजनौर : पैसों के लेनदेन में युवक की हत्या कर शव दुकान में छुपाया, आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर, अमृत विचार। बुधवार शाम मंडी कोटला सिलारा मार्ग स्थित अरुण इलैक्ट्रिकल के स्वामी मुकेश से उधार की रकम मांगने गये अंकुर सैनी (22) की कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि विवाद के चलते मुकेश व उसका पुत्र वंश जबरन अंकित सैनी को दुकान की ऊपरी मंजिल पर ले गये और वहां तेजधार हथियार से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पिता-पुत्र‌ दुकान पर आकर बैठ गये और अंकित के शव को रात में ठिकाने लगाने की प्रतीक्षा करने लगे।

मृतक अंकित का पिता संजय सैनी व परिजन गायब बेटे को ढूंढते हुए अरूण इलैक्टिकल पर पहुंचे, वहां उन्होंने मुकेश ठाकुर से अंकित के बारे में जानकारी की।  शक के आधार पर मुकेश की दुकान के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा। इस दौरान अंकित की शाम तीन बजे दुकान पर पहुंचने की वीडियो थी, लेकिन दुकान से बाहर आने की वीडियो नहीं होने पर परिजन, दुकान की ऊपरी मंजिल पर पहुंचे, तो वहां अंकित का रक्तरंजित शव देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गये। गुस्साए लोगों ने मुकेश व उसके बेटे वंश की जमकर धुनाई की और सड़क पर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता संजय सैनी निवासी मोहल्ला गोकुलनगर (काजीजादगान) की तहरीर पर अभियुक्त मुकेश पुत्र सुभाष ठाकुर, वंश पुत्र मुकेश, सचिन पुत्र नानक निवासी मोहल्ला गोकुलनगर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया तथा एक नामजद अभियुक्त मुकेश पुत्र सुभाष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य नामजद अभियुक्तों वंश व सचिन की गिरफ्तारी को पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, छह घायल

संबंधित समाचार