Video : गाजा के उग्रवादियों ने अल-अक्सा मस्जिद में तनाव के बाद इजराइल की ओर दागे गोले
गाजा। फलस्तीनी आतंकवादियों ने बुधवार रात पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद में तनाव के बाद गाजा पट्टी से दक्षिणी इस्राइल की ओर दो गोले दागे। इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने एक प्रेस बयान में कहा कि दो गोले गाजा पट्टी से गाजा सीमा की ओर दागे गए।
प्रवक्ता के अनुसार एक गोला सीमा पार करने में विफल रहा और गाजा में ही गिर गया जबकि दूसरा इजरायली क्षेत्र के अंदर सीमा बाड़ क्षेत्र में गिरा। इस घटना में किसी के घायल होने या क्षति की सूचना नहीं है और ना ही अब तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। इज़राइली सेना के रेडियो ने बताया कि गोलीबारी के कारण गाजा पट्टी की सीमा से लगे इजरायली शहरों में सायरन चालू कर दिया गया।
At gunpoint, lsraeli occupation forces evict Palestinian worshippers from Al-Qibli Prayer Hall. pic.twitter.com/4NOnmLCFX5
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) April 5, 2023
रेडियो के अनुसार दक्षिणी इज़राइल में दो मिसाइलें तब दागी गईं, जब इज़राइल रक्षा बल के प्रमुख हर्ज़ी हलेवी सैनिकों के साथ यहूदी फसह की छुट्टी मनाने के लिए क्षेत्र में थे। हमास के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन के अधिकारियों और चश्मदीदों ने कहा कि गाजा पट्टी की सीमा पर एक विस्फोट सुना गया।
इजराइली सेना के प्रवक्ता के अनुसार फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने नौ गोले दागे, जिनमें से चार को इजराइली सेना के आयरन डोम ने रोक दिया। बुधवार तड़के अल-अक्सा मस्जिद परिसर में तनाव के बाद दो गोलों की नवीनतम गोलीबारी हुई, जब इजरायली पुलिस ने पूर्वी यरुशलम में मस्जिद पर छापा मारा और अंदर दर्जनों फिलिस्तीनी उपासकों से भिड़ गए।
ये भी पढ़ें : ट्रंप के आरोपों पर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी का बयान, बोले-'आपराधिक कदाचार को सामान्य नहीं मान सकते, आरोपी चाहे कोई भी हो'
