तमिलनाडु: राज्यपाल के समारोह के दौरान एयरकंडीशनिंग यूनिट में धुआं निकलने से मची अफरा-तफरी
चेन्नई। तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित एक समारोह, जिसमें राज्यपाल आर.एन.रवि मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित थे, में बुधवार को एयरकंडीशनिंग यूनिट में खराबी के कारण धुआं निकलने लगा, जिससे अफरा-तफरी की स्थित बन गयी। राज्यपाल कोयंबटूर के सरवनमपट्टी में केजी हॉस्पिटल्स द्वारा आयोजित 'डायनामिक इंडिया ऑफ द मिलेनियम अवार्ड' समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें - कर्नाटक: महिला मित्र से बात करने पर युवक की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामाला
तभी पारंपरिक 'तमिल थाई वज्थु' (तमिल देवी मां के आशीर्वाद का आह्वान) के पाठ के दौरान तकनीकी खराबी के कारण एयरकंडीशनिंग यूनिट से धुआं निकलता देखकर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि, खराबी को तुरंत ठीक कर लिया गया और समारोह बिना किसी अड़चन के जारी रहा।
ये भी पढ़ें - covid-19: बढ़ते मामले की वजह से कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये दलीले सुनने को तैयार
