मुरादाबाद में तैनात सिपाही का शव मेरठ की नहर में मिला, कई दिन से था लापता
मुरादाबाद। मुरादाबाद में तैनात लापता सिपाही अरविंद कुमार का शव आठ दिन बाद मेरठ की भोला गंगनहर से बरामद हुआ है। उनकी कार छह दिन पहले नानू गंगनहर के पुल के पास मिली थी।
आपको बता दें कि छपरौली निवासी राजपाल का बेटा अरविंद 2015 बैच का सिपाही था। उनकी तैनाती वर्तमान में मुरादाबाद पुलिस लाइंस में थी। सोमवार 27 मार्च को वह घर आए थे। अरविंद का पत्नी से विवाद था। उसी दिन वह पत्नी को ससुराल से लाने की बात कहकर घर से कार में निकले थे। लापता होने पर स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की। सुराग नहीं मिलने पर 29 मार्च को छपरौली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद के पते से पासपोर्ट बनवाकर विदेश गए गैंगस्टर दीपक बॉक्सर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
