IPL 2023 में दिखा Sai Sudharsan का चमत्कार, Hardik Pandya बोले- यह टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेगा

सुदर्शन भविष्य में फ्रेंचाइजी के साथ भारतीय टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेगा : पाड्या

IPL 2023 में दिखा Sai Sudharsan का चमत्कार, Hardik Pandya बोले- यह टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेगा

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का मानना है कि टीम के साथी साई सुदर्शन अगले दो साल में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ भारतीय टीम के लिए भी 'शानदार प्रदर्शन' करेंगे। मैन ऑफ द मैच सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे गत चैम्पियन गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात ने दिल्ली को आठ विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीता। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में पंड्या ने कहा, वह (साई सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। इसका श्रेय उसके साथ टीम के सहयोगी सदस्यों को भी जाता है। पिछले 15 दिनों में उसने काफी बल्लेबाजी (अभ्यास) की है। यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।

 उन्होंने कहा,  अगर मैं गलत साबित नहीं हुआ तो वह दो साल में, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंततः भारत के लिए कुछ अच्छा करेगा। गुजरात की टीम ने पावरप्ले में 54 रन के स्कोर तक शुभमन गिल, पंड्या और रिद्धिमान साहा के विकेट गंवा दिये थे लेकिन सुदर्शन ने सूझबूझ से एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी। पंड्या ने कहा,  मैच में हमारी शुरुआत काफी रोचक हुई। हमें पता ही नहीं चल रहा था कि हो क्या रहा है। हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दे दिए। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की। विजय शंकर और डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर टीम को जीत दिलाने वाले सुदर्शन ने कहा,  मैं पहली बार इस मंच पर हूं और थोड़ा नर्वस हूं। मैं थोड़ा दबाव में था और गेंद भी नीचे रह रही थी । मैं मैच को आखिर तक ले जाना चाहता था।

दिल्ली की यह दो मैचों में दूसरी हार थी और टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसका ठीकरा यहां की परिस्थितियों पर फोड़ा। वॉर्नर ने कहा,  मैंने जितना सोचा था , शुरुआत में गेंद उससे काफी ज्यादा स्विंग हुई। पावरप्ले में विकेट गंवाने से दबाव बनता है। उन्होंने (गुजरात) ने यह दिखाया कि किस तरह से परिस्थितियों इससे हमें सीख मिली है। ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,  इस मैदान पर छह और मैच खेलेंगे। हम स्विंग से बेहतर तरीके से निपटेंगे। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हम काफी समय तक इस मैच में बने हुए थे लेकिन सुदर्शन ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाजी की। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : RCB के Rajat Patidar आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर, पिछली बार मचाया था धमाल

ताजा समाचार

OMG: सड़क छोड़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार, 50 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
पौड़ी गढ़वाल में तैनात पटवारी  कैलाश रवि 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारों पर रेलवे ने निकाली स्पेशल ट्रेनें, इन जगहों पर जाने वाले यात्री उठा सकेंगे लाभ
अमेठी हत्याकांड: मनोज पांडये पर भड़के स्वामी प्रसाद, कहा- ऊंचाहार विधायक ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को किया पार
लखीमपुर खीरी: किशोरी की साथ हुआ था रेप, इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों का हंगामा
कानपुर में वंदेभारत पर पथराव करने वालों का नहीं लगा सुराग...RPF रेलवे लाइनों के किनारे बस्तियाें के संदिग्धों को कर रहा चिन्हित