अयोध्या : अब कौशल ही नही, सतर्कता की भी बनेगी श्रेणी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। रोडवेज महकमे में अब चालकों के कौशल ही नहीं बल्कि सतर्कता को भी श्रेणीबद्ध किया जाएगा। यह कवायद दुर्घटनाओं तथा क्षति की रोकथाम के मद्देनजर शुरू की गई है। परिवहन प्रबंधन ने सभी क्षेत्रीय मातहत प्रबंधकों को श्रेणीवार अलग-अलग पंजिका तैयार करने का निर्देश दिया है। 

गौरतलब है कि रोडवेज महकमे में चालकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन अच्छा और खराब परफॉरमेंस करने वाले चालकों की सूची बनाई जाती है और इसको सूचना पट पर प्रदर्शित किया जाता है, इसी तर्ज पर अब दुर्घटना को आधार बनाकर अब चालकों के सतर्कता को श्रेणीबद्ध करने का आदेश जारी हुआ है। आदेश के मुताबिक जिस चालक के कार्यकाल में कोई दुर्घटना नहीं होगी, उसे ए श्रेणी तथा गंभीर दुर्घटना करने वाले चालक को अंतिम इ श्रेणी प्रदान की जाएगी। 

कौशल संवर्धन के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

दुर्घटना के आधार पर निर्धारित पांच श्रेणियों में बी श्रेणी के तहत वह चालक माने जाएंगे, जिनमें क्षति पांच हजार से कम तथा कोई घायल न हो। वहीं मामूली घायल होने तथा 50 हजार रुपये तक की क्षति होने और तीन दिन तक बस के ऑफ रोड रहने पर चालक को सी श्रेणी तथा गंभीर घायल 50 हजार से ज्यादा की क्षति, सात दिन से अधिक बस के ऑफ रोड होने पर डी और दुर्घटना में मौत विकलांगता की दशा में ई श्रेणी प्रदान की जाएगी।

सभी के लिए अलग-अलग पंजिका बनेगी और क्षेत्रीय तथा मुख्यालय स्तर पर विस्तृत मॉनिटरिंग के बाद यदि सी, डी एवं ई श्रेणी के चालक की ओर से 12 माह में कोई दुर्घटना न होने पर उसे निचले से एक पायदान ऊपर की श्रेणी तथा बी श्रेणी में दो साल तक कोई दुर्घटना न होने पर ए श्रेणी में स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही श्रेणियों में दर्ज चालकों के कार्यों तथा कारणों की समीक्षा के बाद दुर्घटना और क्षति रोकने के लिए उनको प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : पिछले पांच साल में 48 लाख किसानो को मिला बीमा का लाभ

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति