प्रयागराज: मंडल कोऑर्डिनेटर ने कहा शाइस्ता परवीन ने नहीं किया कोई आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी की मंडलीय बैठक मंगलवार को मम्फोर्डगंज स्थित वैश्य माथुर धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से मण्डल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम मौजूद रहे।
 
बैठक में मण्डल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम ने निकाय चुनाव को लेकर अहम फैसले पर चर्चा की। साथ ही निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्तओं को मजबूती से लगने को कहा गया। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रदेश मे बढ़ रहे अपराध का कारण भारतीय जनता पार्टी है। जिसने माफियाओं को पाल रखा है।

माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के मेयर के टिकट की बात पर अशोक गौतम ने कहा कि शाइस्ता परवीन ने कोई आवेदन नही किया है। वह पार्टी में सिर्फ सदस्य थी। प्रयागराज में मेयर प्रत्याशी के नाम पर मुहर बसपा सुप्रीमो द्वारा लगेगी। अभी सिर्फ आवेदन किया जा रहा है। प्रयागराज से महापौर पद के लिए कई उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अभी जो आवेदन पत्र आ रहे हैं उनको पार्टी हाई कमान के पास भेजा रहा है। उनके निर्णय के बाद ही किसी प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: रेलवे फाटक दो घंटे तक रहा बन्द, फंसे रहे राहगीर

संबंधित समाचार