चम्पावतः जिले में शुरू होगा 'स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम, 137 स्कूलों में होगा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चम्पावत, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चम्पावत जिले में संपर्क फाउंडेशन की सहायता से 'स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक' कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। इसके माध्यम से चम्पावत के 137 स्कूलों में यह कार्यक्रम इसी माह से ही आरम्भ होगा। 

चयनित स्कूलों में संपर्क फाउंडेशन की मदद से स्मार्ट टेलीविजन व संपर्क टीवी डिवाइस दिए जाएंगे जिससे बच्चे खेल-खेल में ही बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान सीख पाएंगे। विकासखंड चम्पावत के चयनित 137 प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट टीवी के माध्यम से बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने संपर्क फाउंडेशन के सदस्यों के साथ अहम बैठक की। 

संपर्क फाउंडेशन के नेशनल मैनेजर प्रदीप राणा ने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता को तेजी से विकसित करने के साथ विशेष अभिनव कार्यक्रम, गतिविधियों के साथ बच्चों के सीखने को आनंदमय बनाना, शिक्षकों की क्षमताओं का विकास करना और शिक्षण को व्यवस्थित और आसान बनाना है। 

यह भी पढ़ें- चमोलीः सरकारी नियंत्रण में बद्रीनाथ के मंदिर समिति के अधिकांश अतिथि गृह 

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से चम्पावत ब्लॉक के 137 विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल बनाने के साथ ही स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 5,484 बच्चों को इसके माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए विद्यालय के 137 अध्यापकों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा। 

संपर्क फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ राजेश्वर राओ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चम्पावत के लिए संस्था की ओर से किये जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट, संपर्क फाउंडेशन के स्टेट ऑपरेशन मैनेजर संदीप कुमार, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर संदीप सिंह, एपीडी विमी जोशी, तहसीलदार ज्योति धपवाल, बीईओ भारत जोशी, अध्यापक आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें- देहरादून/ नई दिल्ली। सैनिक कल्याण मंत्री ने रक्षा मंत्री से मांगा MEG-23 

 

संबंधित समाचार