अयोध्या : गर्मी हो या जाड़ा भयंकर, 46 वर्षों से अनवरत अखबार बांट रहे रामशंकर
अयोध्या, अमृत विचार। उम्र 60 वर्ष। नाम राम शंकर यादव। पता निर्मोचन चौराहा। इनकी दिनचर्या जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। सर्दी, गर्मी हो या बरसात। राम शंकर सुबह 3:30 बजे बिस्तर छोड़ देते हैं। इसके बाद रात 10:30 बजे ही लेटते हैं। पेशे से अखबार वितरक राम शंकर यादव प्रतिदिन 350 से 400 अखबार बेचते हैं।
कोरोना काल में भी इन्होंने लोगों को अखबार पढ़ाना नहीं छोड़ा, जिस समय देश-दुनिया के लोग क्वारंटाइन थे। उस वक्त भी इन्होंने अपने परिवार का पेट पालने के लिए काम जारी रखा। इनका मानना है कि रोजी से ही रोजा है। शायद आज के उन युवाओं के लिए वह जरूर प्रेरणादायक होंगे जो कहते हैं कि अब एक ही काम करते-करते मन ऊब गया है। क्योंकि रामशंकर पिछले 46 साल से साइकिल पर अखबार बांटने का काम करते हैं।
रामशंकर बताते हैं कि उनकी उम्र 14 वर्ष थी। वह महाराजा इंटर कॉलेज में कॉमर्स के विद्यार्थी थे। उसी दौरान उन्होंने अखबार बांटने का काम शुरू किया था। पिता बुद्धू यादव खेती-किसानी करते थे। थोड़ा जेब खर्च निकालने के लिए शुरू किया अखबार वितरण का काम आज तक अनवरत चल रहा है। तब से वह आज तक एक ही साइकिल को मेनटेन कर रखे हैं। रामशंकर सुबह नित्य क्रिया करने के बाद 4:30 बजे अखबार के सेंटर से पेपर उठा लेते हैं। दोपहर में 12-1 बजे तक तगादा कर घर पहुंचते हैं। उसके बाद खाना खाकर खेतों की ओर चल देते हैं। शाम को भी मार्केट में पैसे वसूलने के बाद ही घर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि वह आज तक कभी बीमार नहीं पड़े। थोड़ा बहुत बीमार हुए भी तो काम प्रभावित नहीं हुआ। जरूरी कार्यों के दौरान पाठकों तक अपना अखबार किसी न किसी माध्यम से पहुंचाता रहा हूं।
12 मास रात में खाते हैं दही
रामशंकर के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। बड़े बेटे और बेटी की शादी कर चुके हैं। एक बेटा अपना बिजनेस और सबसे छोटा बेटा और बेटी अभी पढ़ाई करते हैं। दामाद सोनाटा कंपनी में हैं। रामशंकर अपनी जिम्मेदारी से कभी नहीं भागे। रूटीन से काम करने वाले रामशंकर को दही बेहद पसंद है। वह बताते हैं कि सर्दियों में भी वह रात के समय दही का सेवन करते हैं।
अमृत विचार को दी शुभकामनाएं
अमृत विचार अखबार को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अखबार पाठकों के बीच बहुत तेजी से अपनी छाप छोड़ रहा है। मैं भी अयोध्या संस्करण आने के बाद से इस अखबार से जुड़ा हूं। मेरी अमृत विचार परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं। अमृत विचार प्रदेश का नंबर 1 अखबार बनेगा।
यह भी पढ़ें :
