अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं, दो लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक व परास्नातक की परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी।  विश्वविद्यालय आवासीय परिसर व महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एमए, एमएससी, एमकॉम प्रथम सेमेस्टर-2023 की परीक्षा के साथ वार्षिक स्नातक, परास्नातक व अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। 

परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि सात जनपदों के सम्बद्ध महाविद्यालयों में कुल 464 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें दोनों पालियों की परीक्षा में करीब सवा दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया परास्नातक प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः 30 बजे से 11ः30 तक चलेगी। 

वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक होगी। दूसरी ओर विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में वार्षिक स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होकर 12 जून तक चलेगी। वहीं परास्नातक वार्षिक की परीक्षा 25 मई से 9 जून तक होगी। 

इसी बीच बीपीईएस बीपीएड, बीएससी व एमएससी गृह विज्ञान तथा कृषि प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा भी सम्पन्न कराई जायेगी। इनकी प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 9ः 30 बजे से दोपहर 12ः 30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें;-अयोध्या: 77 ग्राम पंचायतों में दर्जनों हैंड पंप खराब, पानी को तरस रहे ग्रामीण

संबंधित समाचार