मुरादाबाद : कोरोना को लेकर बरतें सावधानी, जानकारी व मदद के लिए कंट्रोल रूम से करें संपर्क

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने कोविड गाइडलाइंस पालन करने की अपील जारी की

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने को देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने कोविड गाइडलाइंस पालन करने का अनुरोध जन सामान्य से किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क कर कोई भी जानकारी व सूचना का आदान प्रदान किया जा सकता है। जरूरत के लिए इन नंबरों पर फोन कर मदद ली जा सकती है।  जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने  सभी से अनुरोध किया  कि मास्क जरूर पहनें तथा सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें। 

जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि कोविड  के संबंध में किसी भी पूछताछ के लिए एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मुरादाबाद के दूरभाष नंबर 0591-2412728, मोबाइल नंबर: 9454416867, टोल फ्री नम्बर: 1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

क्या करें?

  • बिना मास्क पहने घर से बाहर ना जाएं।
  • कृपया सोशल डिस्टेंसिंग (दो गज की दूरी) का पालन करें।
  • भीड़ भाड़ वाले जगहों जैसे बाजार, मॉल, सिनेमा हॉल, रैली आदि जगहों पर जाने से बचें।
  •  थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ को साबुन से धोते रहें अथवा हाथों को सेनेटाइज करते रहें।
  • सार्वजनिक स्थानों पर जानें से बचें।
  • सर्दी जुखाम, खांसी तथा बुखार होने पर तुरन्त डॉक्टर को दिखाएं।
  • यदि आपके आस पास कोई व्यक्ति सर्दी जुखाम, खांसी तथा बुखार से पीड़ित हो तो, उससे दूर रहें तथा तुरन्त उसको डॉक्टर को दिखाने के लिए कहें।
  •  मन्दिर, गुरूद्वारे, मस्जिद तथा पूजा पंडालों से कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश प्रसारित करें। 

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : कल से शुरू होगा भारत गौरव ट्रेन का संचालन, 11 दिन में पांच तख्तों के कराएगी दर्शन

संबंधित समाचार