सीरिया में वरिष्ठ आईएस कमांडर को मार गिराया गया, यूरोप में हमलों की साजिश रचने का था जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

बेरूत। उत्तर पश्चिम सीरिया में अमेरिकी सेना के नेतृत्व में ड्रोन से किए गए हमले में इस्लामिक स्टेट संगठन का एक वरिष्ठ सदस्य मारा गया, जो यूरोप में हमलों की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार था। अमेरिकी सेना मंगलवार को यह जानकारी दी। अमेरिकी सेना के बयान के अनुसार, सोमवार को हुए हमले में मारे गए व्यक्ति की पहचान खालिद अय्यद अहमद अल-जबौरी के रूप में हुई है।

अमेरिकी सेना के बयान में कहा गया है कि ‘‘जबौरी की मौत से विदेशों में हमलों की साजिश रचने की संगठन की क्षमता अस्थाई रूप से बाधित होगी’’। युद्ध की निगरानी तथा मानवाधिकार के लिए काम करने वाले संगठन ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने सोमवार को कहा कि विद्रोहियों के कब्जे वाले काफ्तीन गांव के पास ड्रोन हमले में एक व्यक्ति मारा गया। पिछले कुछ वर्षों से अल-कायदा से संबंधित आतंकवादियों और उत्तर पश्चिम सीरिया में इस्लामिक स्टेट संगठन के सदस्यों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में यह ताजा हमला है।


उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में हमलावरों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या की 
पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम प्रांत में आतंकवादियों ने दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस पर हालिया हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहट जिले में सोमवार रात को हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस्लामुद्दीन खान ने बताया कि ये दोनों अधिकारी रमजान के पाक महीने में रात के समय में विशेष नमाज को लेकर एक मस्जिद में सुरक्षा ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। खान ने कहा कि बंदूकधारियों ने अधिकारियों पर उस वक्त गोली चलाई जब उन्होंने एक मोड़ पर मोटरसाइकिल की गति धीमी की थी। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है। अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इसी प्रांत में पिछले सप्ताह किए गए दो हमलों में पाकिस्तानी तालिबान ने चार अधिकारियों की हत्या कर दी थी और छह को घायल कर दिया था। 

ये भी पढ़ें :  रूस का पड़ोसी देश फिनलैंड आज बनेगा नाटो का सदस्य, पुतिन के लिए झटका 

संबंधित समाचार