Lucknow: मेडिकल सेंटर समेत तीन भवन सील, जोन-1 में की गई कार्रवाई, ओयो होटल भी सील
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर क्षेत्र में मेडिकल सेंटर व ओयो होटल समेत तीन भवन सील कर दिए। जो बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बनाए गए थे। सोमवार को जोन-1 गोमती नगर क्षेत्र में प्रवर्तन टीम ने अभियान चलाया।
जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि विरामखंड में रूपेश अग्रवाल व अन्य द्वारा 120 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सेटबैक कवर्ड करते हुए दो तल का भवन बनाया गया था। जिसमें मेडिकल सेंट व अन्य व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रहीं थी। जिसका मानचित्र न होने पर भवन सील कर दिया।
इसी तरह विपुल खंड में 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एसबीएस बघेल व अन्य बिना मानचित्र के द्वारा दो तल तक निर्माण कर भवन बनाया गया था। जिसमें ओयो होटल संचालित था। यह भवन भी सील कर दिया गया।
वहीं, गोमती नगर विस्तार में ग्वारी क्रासिंग तिराहे के पास 12 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बेसमेंट व भूतल आदि का निर्माण कर भवन तैयार किया जा रहा था। यह भी विहित प्राधिकारी न्यायालय के आदेश पर सील कर दिया। कार्रवाई सहायक अभियंता अवधेश प्रसाद, अवर अभियंता इम्तियाज अहमद, सुभाष शर्मा ने पुलिस बल के साथ की है।
यह भी पढ़ें:-Lucknow News: शिकायतों के निस्तारण में UP रेरा आया अव्वल, गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ की सबसे ज्यादा शिकायतें