रुद्रपुरः काशीपुर व बाजपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सैंपलिंग के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों जिले में दो कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और उप जिला चिकित्सालय के प्रभारियों को फ्लू क्लीनिक चलाने के और अस्पताल में खांसी, जुकाम के मरीजों के सैंपल लेने के साथ ही अधिक से अधिक सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं।

विगत दिनों बन्नाखेड़ा बाजपुर और काशीपुर के बाजपुर रोड में एक-एक युवक कोरोना संक्रमित मिले थे। बन्नाखेड़ा का युवक स्थानीय था, जबकि काशीपुर में संक्रमित युवक दिल्ली से आया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों युवकों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। इसके अलावा दोनों युवकों की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर अन्य लोगों को ट्रेस किया गया है। 

स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर, बाजपुर, किच्छा, सितारगंज, गदरपुर और नानकमत्ता के साथ ही उप जिला चिकित्सालय के प्रभारियों को फ्लू सेंटर खोलने के साथ ही लोगों के अधिक से अधिक सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं। 

साथ ही कहा है कि अगर अस्पताल में खांसी के मरीज आते हैं तो उनके सैंपल जरूर लिए जाएं। इसके अलावा लोगों को दो गज की दूरी के साथ मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क पहनने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी है।

उधर, ऊधमसिंह नगर के एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने बताया कि विगत दिनों काशीपुर और बाजपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ उप जिला चिकित्सालय के प्रभारियों को फ्लू सेंटर चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अस्पताल में खांसी के मरीजों के सैंपल लेने के साथ ही अधिक से अधिक सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों को कोविड के नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है।

यह भी पढ़ें- बाजपुरः 20 गांवों की भूमि पर लगी रोक हटाने की मांग, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी