अयोध्या: प्रशासन से टूटी आस तो खुद तमसा की सफाई में जुटे लोग, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोसाईगंज, अयोध्या। उपेक्षा का दंश झेल रही तमसा नदी की साफ-सफाई को लेकर प्रशासन से उम्मीद लगाए लोगों की जब आस टूटी तो लोगों ने खुद मैली को चुकी तमसा को साफ करने का बीड़ा उठाया लिया। सोमवार को गोसाईगंज कस्बे के महादेवा जीर्णोद्धार समिति के सदस्यों ने संसाधन के अभाव में तमसा नदी की सफाई की। 

समिति के सदस्यों का कहना है कि अयोध्या का प्रसिद्ध 84 कोसी परिक्रमा शुरू होने वाला है, परिक्रमा में शामिल साधु-संत महादेवा घाट पर पहुंचते हैं और यही से स्नान-ध्यान कर आगे निकल जाते हैं। ऐसे में तमसा की साफ-सफाई नहीं हुई तो साधु-संत कैसे स्नान-ध्यान करेंगे और कैसे आचमन करेंगे। 

महादेवा जीर्णोद्धार समिति के सदस्य ध्रुव बरनवाल ने बताया कि 84 कोसी परिक्रमा 7 अप्रैल को शुरू हो रही है और 10 अप्रैल को परिक्रमा गोसाईगंज कस्बे में प्रवेश करेगी, जहां तमसा तट स्थित महादेवा घाट रात्रि विश्राम होगा। उनका कहना है कि साधु-संत महादेवाघाट तमसा तट पर स्नान-ध्यान कर आगे के लिए रवाना हो जाएंगे। 

उनका कहना है कि शासन प्रशासन की तरफ  की तरफ अभी तक तमसा नदी के साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है, इसलिए महादेवा जीर्णोद्धार समिति के सदस्यों ने तमसा नदी की साफ-सफाई की। बरनवाल का कहना है कि संसाधनों की कमी होने के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है, हालांकि जितना हो सकेगा बेहतर ढंग से सफाई कराई जाएगी ताकि साधु-संतों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। 

उन्होंने बताया कि सफाई अभियान में कस्बे के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। सफाई अभियान में हनुमान प्रसाद, रामकुमार, अशोक कुमार, अवधेश सोनी, विनोद कुमार, संजय, राजन, कन्हैया सहित कई लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-मिर्जापुर: पंचायत के बाद पत्नी को उसके प्रेमी को सौंपा पति, लेकिन मां ने बच्चे को लेने से इंकार

संबंधित समाचार