दिल्ली आबकारी घोटाला: सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ाई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक अदालत ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि सोमवार को 17 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी। सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल के समक्ष पेश किया गया ,जिन्होंने जांच एजेंसी के अनुरोध पर पूर्व उपमुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी। 

सीबीआई ने अदालत को बताया कि घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में जांच महत्वपूर्ण चरण में है। सिसोदिया को 2021-22 के लिए आबकारी नीति तैयार करने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- मानहानि मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ अपील करने के लिए सूरत पहुंचे राहुल गांधी

संबंधित समाचार