UKPSC: नौ अप्रैल को वन आरक्षी व 30 अप्रैल को न्यायिक सेवा सिविल परीक्षा होगी आयोजित, एडमिट कार्ड जारी
.jpg)
देहरादून, अमृत विचार। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए खुशखबरी है। राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से नौ अप्रैल को वन आरक्षी और 30 अप्रैल को उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा आयोजित की जायेगी।
आपको बता दें कि शनिवार से ही वन आरक्षी परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा रहे हैं तो वहीं, सिविल न्यायाधीश परीक्षा के लिए 15 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के इस जिले पर छाया संकट, अगले 24 घंटे भारी, एवलांच आने की चेतावनी
वन आरक्षी परीक्षा के लिए जहां शनिवार से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं, वहीं सिविल न्यायाधीश परीक्षा के प्रवेश पत्र 15 अप्रैल से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि उत्तराखंड वन विभाग के अंतर्गत वन आरक्षी परीक्षा वर्ष 2022 के लिए 21 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति जारी की गयी थी।
बता दें कि पहले यह परीक्षा 22 जनवरी 2023 को प्रस्तावित थी लेकिन, पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के चलते आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित करते हुए नौ अप्रैल को प्रस्तावित किया था। अब नौ अप्रैल 2023 रविवार को एकल सत्र में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर एक बजे तक राज्य के 13 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हरिद्वारः मसूरी-देहरादून हाईवे पर बड़ा हादसा, दो महिलाओं की मौत, 19 यात्री घायल