भोपाल- नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ने की 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अपेक्षित गति सीमा पार 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। भोपाल-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ने शनिवार को अपनी शुरुआती यात्रा के दौरान अधिकतम 161 किलोमीटर प्रति घंटे की गति हासिल की, जबकि इसकी अपेक्षित गति सीमा 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भोपाल और नयी दिल्ली के बीच यात्रा के समय को एक घंटे कम करने वाली ट्रेन ने आगरा और मथुरा में राजा की मंडी के बीच 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को छुआ।

ये भी पढ़ें - नेतृत्व का अकेलापन महसूस कराता है, मैं इससे गुजरा हूं: इन्फोसिस के सह-संस्थापक N R नारायण मूर्ति

आगरा छावनी और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी के एक छोटे से हिस्से को गति सीमा के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इससे पहले रेल मंत्रालय ने एक आदेश में कहा था कि रानी कमलापति-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आगरा छावनी-तुगलकाबाद खंड पर अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

ये भी पढ़ें - केरल के ‘नादकावु’ मॉडल अपनाएगा जम्मू कश्मीर

संबंधित समाचार