बरेली: सेटेलाइट बस अड्डे के पूछताछ केंद्र से कर्मचारी गायब, निलंबित
एक यात्री ने परिवहन निगम के मुख्यालय को ट्ववीट कर की थी शिकायत
बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे के पूछताछ केंद्र से शनिवार को कर्मचारी गायब हो गया। यात्री केंद्र पर बसों की जानकारी करने पहुंचे लेकिन कर्मचारी न होने से परेशान हुए। इसी दौरान एक यात्री ने खाली पड़े पूछताछ केंद्र का फोटो खींचकर परिवहन मुख्यालय को ट्वीट कर दिया। मुख्यालय से रुहेलखंड डिपो के एआरएम मामले की जांच के लिए पहुंचे तो आरोप सही पाए गए जिसके बाद कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।
रोडवेज के कर्मचारी अपनी मनमर्जी से ड्यूटी कर रहे हैं। जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार की दोपहर 2:30 बजे सेटेलाइट बस अड्डे के पूछताछ केंद्र पर कोई कर्मचारी तैनात नहीं था। इसके बाद एक यात्री पूछताछ के लिए केंद्र पर पहुंचा। काफी देर इंतजार करने के बाद भी पूछताछ केंद्र पर कोई कर्मचारी नहीं आया। उसके बाद यात्री ने खाली पड़े पूछताछ केंद्र का फोटो खींचकर ट्विटर पर पूरे मामले की शिकायत कर दी।
यात्री की शिकायत पर मुख्यालय से संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए गए। रुहेलखंड डिपो के एआरएम योगेंद्र पाल सिंह मौके पर जांच करने के लिए पहुंचे तो कर्मचारी मोहन स्वरूप मौके पर तैनात नहीं मिला। जिसके बाद ड्यूटी में लापरवाही बरतने और बिना बताए गायब होने के मामले में मोहन स्वरूप को निलंबित करके उसके खिलाफ जांच शुरू करा दी गई है। कर्मचारी कई घंटे तक गायब रहा।
ये भी पढ़ें- बरेली: 30 तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, वन मंत्री ने की शुरुआत
