हरदोई: फुटबॉल के दो हॉकी के तीन खिलाड़ी राज्य हॉस्टल कैंप के लिए चयनित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। हरदोई स्पोर्ट्स स्टेडियम के दो खिलाड़ी फुटबॉल खेल में और तीन खिलाडी राज्य हॉस्टल में चयन प्रक्रिया के कैंप में चयनित किए गए, डिप्टी डीएसओ रंजीत यादव ने बताया कि फुटबाल में अभय प्रकाश यादव एवं सनी कश्यप का राज्य हास्टल कैम्प के लिए चयन किया गया, दोनों खिलाड़ी 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक बरेली में कैम्प में शामिल होगे। उत्तर प्रदेश से 50 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें दो हरदोई के खिलाड़ी चयनित होना गर्व का विषय है। 

ज्ञातव्य हो कि दोनों ही प्रशिक्षु विगत 2 वर्षों से फुटबॉल प्रशिक्षक  मेहताब अहमद से तकनीकी बारीकियां उनके कुशल नेतृत्व में सीख रहे हैं, हॉकी से बालिका वर्ग में मुस्कान और बालक वर्ग में अंकित और निखिल का चयन हुआ है, झांसी में 6 से 20 अप्रैल तक होने वाले राज्य हॉस्टल कैंप में हिस्सा लेंगे, उन्होंने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके प्रशिक्षकों को भी बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के मामले की सुनवाई टली

संबंधित समाचार