Etawah News : बर्खास्त ग्रामीण डाक सेवक BSNL के टावर पर चढ़ा, पुलिसकर्मी उतारने के लिए करते रहे जद्दोजहद
इटावा में बर्खास्त ग्रामीण डाक सेवक बीएसएनएल के टावर पर चढ़ा।
इटावा में बर्खास्त ग्रामीण डाक सेवक बीएसएनएल के टावर पर चढ़ा। नौकरी से निकाल देने से परेशान था।
इटावा, अमृत विचार। डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक पद से बर्खास्त कर्मचारी शनिवार की दोपहर बीएसएनएल कार्यालय में लगे 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। इससे बीएसएनएल एवं डाक विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। देर शाम तक वह टावर पर चढ़ा हुआ था। उसको उतारने की कवायद जारी थी। विभागीय कर्मियों के मुताबिक संविदा कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया था, जिससे खफा होकर उसने यह कदम उठाया है। डाक कर्मी सतेंद्र धाकरे के टावर पर चढ़ने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार सिंह थाना कोतवाली, सिविल लाइन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। टावर पर चढ़े कर्मचारी को नीचे उतारने की कवायद में जुट गए। उसे समझा-बुझाकर नीचे आने की गुहार भी लगा रहे हैं। परंतु दो घंटे से अधिक समय होने के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा। इस बीच उसने अधोवस्त्र को छोड़कर बाकी सभी कपड़े भी उतारकर फेंक दिए। मौके पर पहुंचे दोस्त अर्जुन सिंह ने बताया कि सतेंद्र धाकरे जसवंतनगर के कोकावली डाक घर पर ग्राम पोस्टमास्टर के पद कार्य करता था, परंतु एक वर्ष पहले उस पर 10 लाख रुपये के गबन के आरोप में विभाग ने उसे सेवा मुक्त कर दिया था। इस वजह से वह काफी परेशान चल रहा है। इसी वजह से उसने आज यह कदम उठाया है। इधर, पोस्टमास्टर के टावर पर चढ़े होने के बाद राभ निकलते लोगों की भीड़ नजारा देखने उमड़ी रही।
