देहरादून: ओडीएफ प्लस गावों के लिए सरकार ने बरसाया धन

देहरादून: ओडीएफ प्लस गावों के लिए सरकार ने बरसाया धन

देहरादून, अमृत विचार। इस साल गावों की सूरत में सुधार आएगा क्योंकि इस बार उत्तराखंड को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 562 करोड़ मिलेंगे। इसमें से 430 करोड़ स्वच्छ भारत मिशन के लिए उपयोग किए जाएंगे। पेयजल विभाग द्वारा तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है। 

उत्तराखंड के सभी गावं ओडीएफ(खुले में शौच मुक्त) हो चुके हैं। करीब 6000 गावं ओडीएफ प्लस बन चुके हैं। हर साल उत्तराखंड को इस कार्य के लिए 92.61 करोड़ की धनराशि प्राप्त होती थी। पेयजल निगम के एसई अनुज कौशिक ने बताया कि गत वर्ष की 92.61 करोड़ की रुकी हुई 23 करोड़ की दूसरी किश्त भी जारी हो गई है।