बरेली: निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन
बरेली, अमृत विचार। इलेक्ट्रिसिटी(अमेंडमेंट) बिल 2020 एवं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को मुख्य अभियंता कार्यालय पर कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अगर बिल वापस नहीं लिया गया तो वह आगे चलकर आंदोलन करेंगे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक …
बरेली, अमृत विचार। इलेक्ट्रिसिटी(अमेंडमेंट) बिल 2020 एवं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को मुख्य अभियंता कार्यालय पर कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि अगर बिल वापस नहीं लिया गया तो वह आगे चलकर आंदोलन करेंगे।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इं. रणजीत चौधरी ने कहा कि यदि इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 को संसद में पारित कराने और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की एकतरफा कोशिश हुई तो सीधी कार्रवाई की जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी।
राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि सरकार अगर निजीकरण इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल से पीछे नहीं हटी तो आगे चलकर सभी बिजली कर्मचारी आंदोलन करेंगे। केंद्र सरकार राज्यों पर दबाव डालकर निजीकरण का एजेंडा आगे बढ़ा रही है। जिससे बिजली कर्मियों में भारी रोष व्याप्त है। यह भी पता चला है की केंद्र सरकार संसद के आगामी मानसून सत्र में इलेक्ट्रिसिटी(अमेंडमेंट) बिल 2020 को पारित कराने की तैयारी कर रही है।
इस मौके पर यूसी सोनकर, अनुज गुप्ता, नन्न लाल, संदीप, रावत, गौरव शुक्ला,गौरव शर्मा,सत्यार्थ गंगवार,नीरज यादव, संदीप सिंह,अमित चौधरी, मनीश गुप्ता, आरके शर्मा, अकांक्षा सक्सेना,रविन्द्र कुमार, वैभव दीप सिंह,अवतार सिंह,मनोज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
