सीतापुर: बारिश और ओले से नष्ट हुई फसल, नुकसान का हो रहा आंकलन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आम, गेंहूँ, लाही जैसी फसलों को भारी नुकसान

सीतापुर,अमृत विचार। जिले में शुक्रवार रात से बदले मौसम ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गहरी कर दी थीं। रात में तेज़ हवाएं चलने से मौसम में एकाएक परिवर्तन आ गया। तेज गरज और चमक के साथ हुई बारिश ने जिले में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल और आम के बाग में आम की फसल को गहरा नुकसान हुआ है।

सीतापुर के मिश्रिख इलाके में बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। बारिश के दौरान गिरे ओलों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि खेत और सड़कें ओलों से पट गए और पूरी तरह से सफेद नजर आए। इलाके में गिरे ओले आकार में भी काफी बड़े थे जिससे भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पहले से ही मौसम की मार झेल चुके किसानों को इस बारिश और ओलावृष्टि ने तबाह करने की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। रात में हुई बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का कृषि विभाग आंकलन कर रहा है। जिसके बाद नुकसान से संबंधित आंकड़े जारी किए जाएंगे।


ये भी पढ़ें -आज से यूपी के इस जिले में लागू हो जाएगी Corona को लेकर गाइडलाइन

संबंधित समाचार