VIDEO : UP Police का मानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल, सड़क पर बिखर गई बुजुर्ग की दाल को अपने हाथों से समेटा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का एक मानवीय चेहरा तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मेरठ पुलिस के जवान बीच सड़क पर एक बुजुर्ग की बिखरी दाल इकट्ठा करने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोग पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं। वीडियो में बुजुर्ग संग तीन-चार पुलिसकर्मी बीच सड़क पर बिखरी दाल समेट रहे हैं।

ये भी पढ़ें - मेरठ : अंग्रेजों के जमाने का टूटा पुल, डस्ट से भरा ट्रक आधा नहर में लटका, देखें वीडियो 

दरअसल, एक बुजुर्ग शख्स स्कूटी से दाल का कट्टा लेकर कहीं जा रहे थे कि तभी अचानक उसे चक्कर आया और उसकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। हालांकि, उस शख्स ने खुद को किसी तरह संभाल लिया, लेकिन स्कूटी पर रखा दाल का कट्टा नीचे गिर गया और उसमें से दाल पूरे सड़क पर बिखर गई।

यह बुजुर्ग शख्स गाड़ी से उतरकर अपनी दाल को सड़क पर इकट्ठा करने लगा। इसी बीच परतापुर थाने के एसएचओ राम फल सिंह अपनी गाड़ी से कुछ पुलिसकर्मियों के साथ वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि वह बुजुर्ग शख्स अपनी सड़क पर बिखरी दाल को अकेले ही समेटने में लगा है। जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ खुद भी दाल समेटने में लग गए।

पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बुजुर्ग शख्स की मदद करने का वीडियो राहगीरों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो गया। यह घटना 29 तारीख परतापुर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास की है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने भी सी वीडियो को ट्वीट केरते हुए लिखा कि मदद के लिए हाथ बढ़ाने को तैयार।

यूपी पुलिस ने लिखा, "दयालुता के दिल को छू लेने वाले कार्य में मेरठ पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता की, जिसका दाल का एक थैला सड़क पर गिर गया था। पुलिस ने न केवल उसकी बिखरी हुई दाल को इकट्ठा करने में मदद की बल्कि उसे सुरक्षित घर वापस ले गई।

ये भी पढ़ें - मेरठ: कनेक्शन काटने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला, एक घायल

संबंधित समाचार