नैनीताल: अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी बीएड और एमएड परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय बीएड और एमएड की परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में इनकी परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, जिसमें करीब 5000 विद्यार्थी शामिल होंगे।

कुलसचिव व कुविवि के परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने बताया कि इस बार ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन किए जा चुके हैं। बीएड और एमएड की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन जुट गया है। जल्द ही परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से परीक्षाएं आयोजित होंगी।

हालांकि अभी इस के लिए औपचारिक रूप से तिथि घोषित नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही स्नातक वार्षिक पद्धति, सेमेस्टर प्रणाली और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि शुक्रवार तक है।

पाठ्यक्रम के छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से रात 12 बजे तक परीक्षा आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। साथ ही बीएड और एमए की परीक्षाएं अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक होने की उम्मीद है। जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।

संबंधित समाचार