हल्द्वानीः एसटीएच में अब होंगे नाक के जटिल ऑपरेशन, खरीदी गई ईएनटी माइक्रोस्कोप मशीन
हल्द्वानी, अमृत विचार। नाक की तकलीफ से परेशान मरीजों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि अब एसटीएच में नाक के जटिल ऑपरेशन को आसानी से किया जा सकेगा और इसके लिए 70 लाख रुपए खर्च कर ईएनटी माइक्रोस्कोप मशीन खरीदी गई है।
बता दें कि सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कुमाऊं के साथ ही अन्य प्रदेश से भी लोग इलाज कराने आते हैं और यहां सिर्फईएनटी विभाग में ही रोजाना 200 से ज्यादा की ओपीडी होती है। ओपीडी में आने वाले 70 प्रतिशत मरीज पर्वतीय क्षेत्रों के हैं।
ओपीडी पहुंचने वाले 60 से ज्यादा मरीज ऐसे होते हैं जिनको आपरेशन की जरूरत होती है। अभी तक सामान्य ऑपरेशन तो आसानी से किए जा रहे थे, लेकिन ईएनटी माइक्रोस्कोप न होने के कारण नाक के जटिल आपरेशन नहीं हो पा रहे थे।
इस समस्या से निपटने के लिए एसटीएच प्रबंधन पिछले दो साल से प्रयासरत था और अब जाकर 70 लाख रुपए में ईएनटी माइक्रोस्कोप खरीदी गई। ये मशीन जर्मनी निर्मित है।
ईएनटी विभाग के एचओडी डॉ. शहजाद अहमद ने बताया कि ईएनटी माइक्रोस्कोप मशीन विभाग को मिल गई है। अब जटिल ऑपरेशन भी आसानी से किए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें- कालाढूंगीः धमोला में महिला ने पंखे से लटक कर दी जान, दहेज उत्पीड़न का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
