Unnao News: उन्नाव में टला बड़ा हादसा, कानपुर देहात हादसे की पुनरावृत्ति बची

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, उन्नाव। बीते दिनों कानपुर देहात में कब्जा हटाने गई प्रशासनिक टीम के सामने के मां बेटी की जलकर मौत की घटना की पुनरावृत्ति गुरुवार को उन्नाव में होते होते बच गई। हुआ यूं कि युवक व उसकी पत्नी ने झोपड़ी के अंदर ही आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालाकि टीम की सक्रियता से घटना होते बच गई।

हसनगंज तहसील के अजगैन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटकुटी निवासी अजय व उसी पत्नी रानी ने राजस्व टीम द्वारा अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान आत्मदाह करने की कोशिश की है। क्षेत्रीय लेखपाल अजय यादव ने बताया कि तहसील दिवस में इटकुटी निवासी गौश खान ने शिकायती पत्र में बताया था कि उसकी खेतिहर भूमि के सामने गांव के अजय द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर पक्का निर्माण कराया जा रहा है।

जिसके बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार मनोज अवस्थी के नेतृत्व में गई टीम ने भूमि के सामने से अवैध कब्जा मुक्त करने की कार्रवाई शुरू की। यह देख अजय की पत्नी रानी ने झोपड़ी के अंदर जाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसके साथ अजय भी था। इस दौरान झोपड़ी का तिरपाल जलता देख राजस्व टीम हाथ पैर फूल गए।

u1

टीम अंदर गई और उनको बाहर निकाल ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेखपाल ने बताया कि जांच में मिलजुला नम्बर से युवक ने कब्जा किया था। शिकायतकर्ता की खतौनी से मिलान किया गया है। नक्शे में नम्बर एक समान होने से अवैध कब्जा करने की शिकायत आई थी। युवक उस पर प्रधानमंत्री आवास बनवा रहा था। फिलहाल घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया कि तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाया है। बताया कि युवक को सरकारी तरीके से जमीन आवंटित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बांदा: कलयुगी बेटे ने मां को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल