प्रयागराज: कंटीली झाड़ियों में नवजात बच्ची को फेंका, पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। गुरुवार को झाड़ियों के बीच नवजात बच्ची पड़ी मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण झाड़ियों की ओर  दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने देखा कि झाड़ियों में एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई पड़ी रो रही है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौरा गांव का है। 

गौरा गांव के समीप झाड़ियों में एक नवजात बच्ची पड़ी थी । उसके रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचे नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने नवजात बच्ची को देखने के बाद उसे गोद में लेकर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गौरा गांव में मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले रास्ते में उगी झाड़ियों में नवजात बच्ची फेंकी हुई थी। नवजात बच्ची को किसने फेंका और किसकी है। जानकारी नही है। झाड़ियों में नवजात बच्ची के मिलने के बाद तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

चौकी इंचार्ज नारीबारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नवजात बच्ची को पैदा होते ही फेंका गया है। उसका इलाज चल रहा है। बच्ची को पैदा हुए सिर्फ कुछ ही दिन हुए हैं। लेकिन बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि इलाज के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। उसके माता पिता की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: जज ने एलडीए से ब्याज समेत मांगी रकम, शर्तों के मुताबिक नहीं मिला फ्लैट 

 

 

संबंधित समाचार