बरेली: मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो लुटेरों को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। बरेली रामपुर रोड किनारे बाजार में खरीदारी करने आए एक युवक का मोबाइल बाइक सवार दो युवक छीनकर भागने लगे। राहगीरों ने पीछा कर चोरों को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीबीगंज के महेशपुरा के रहने वाले रिजवान बड़ी बाजार के पास घर का सामान खरीदने आए थे, इसी दौरान परसाखेड़ा की ओर से आए बाइक सवार दो लुटेरे उनके मोबाइल पर झपट्टा मारकर छीन ले गए। इस दौरान रिजवान ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर कुछ बाइक सवार राहगीरों ने उनका पीछा किया। लोगों के पीछा करने से बाइक सवार लुटेरे घबरा गए और शराब फैक्ट्री के पास दोनों चंदपुर काजियान गांव के मोहम्मद शाह के ऑटो से अनियंत्रित होकर टकरा गए। 

इस दौरान आरोपियों का पीछा कर रहे लोगो ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाने से दरोगा रत्नेश कुमार, हेड कांस्टेबल निसार अहमद और कांस्टेबल अजय कुमार गुप्ता सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों आरोपियों को थाने ले आई। पूछताछ में चोरों ने अपना नाम श्याम व सोनू निवासी किला छावनी बताया है। दोनों चोरों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उनसे अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: गलत बिल बनाने वाले मीटर रीडरों के खिलाफ जांच शुरू

संबंधित समाचार