मध्य प्रदेश : इंदौर में रामनवमी पर हादसा, झूलेलाल मंदिर की बावड़ी के ऊपर की छत धंसी, चार की मौत, रेस्क्यू जारी
इंदौर (मध्य प्रदेश)। इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। अब तक 10 लोगों को निकाला गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां मौजूद हैं।
इंदौर के पटेल नगर में हुई दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भगवान की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है। मैं स्थानीय प्रशासन के सतत् संपर्क में हूँ। 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, 9 और लोग अंदर सुरक्षित हैं। हम अपनी पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।: सीएम pic.twitter.com/RWi1sO1VWX
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 30, 2023
तंग गलियां होने से राहत कार्य करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस व 108 की गाड़ी निकलने में भी परेशानी हो रही है। CMO ने बताया कि इंदौर के झूलेलाल मंदिर से करीब 8 लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस, ज़िला प्रशासन व SDRF सहित प्रशासन मौके पर मौजूद है। कई एंबुलेंस भी तैनात की गईं हैं।
मध्य प्रदेश इंदौर में रामनवमी पर स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। अभी तक चार लोगों को बावड़ी से निकाला गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया,रेस्क्यू जारी pic.twitter.com/YYexQknzSk
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 30, 2023
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी के धंसकने से कुछ श्रद्धालुओं के फंसने की सूचना मिली है। प्रशासन की टीम रेस्क्यू कर श्रद्धालुओं को निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने में प्रयासरत है।
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) March 30, 2023
मैं सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं। भगवान राम सभी को सकुशल रखें।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी।
पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और निगमायुक्त सहित प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही यहां पहुंच गए। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम एमआईसी सदस्य मीटिंग छोड़ निकले दुर्घटना स्थल के लिए। साथ ही कई राजनेता भी पहुंच गए। राहत कार्य के लिए गोताखोरों को भी बुलाया गया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुई घटना पर संज्ञान लिया है। शिवराज सिंह ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर को फोन कर रेस्क्यू अभियान तेज करने का निर्देश दिया है। सीएम दफ्तर लगातार इंदौर जिला प्रशासन के संपर्क में है।
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम सब पूरी ताकत से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हैं। 10 लोगों को निकाला जा चुका है। 9 लोग अंदर सुरक्षित हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मुझे विश्वास है कि हम सभी को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल हो पाएंगे।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री भोपाल में संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे