इटावा: गैंगस्टर पाशु की करोड़ों की इमारत पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। गैंगस्टर भूमाफिया अनीश उर्फ पाशु के खिलाफ अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति से बनी व्यवसायिक इमारत गुरुवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दी गई। इस दौरान पुलिस के अधिकारी मौके मौजूद रहे। भूमाफिया, गैंगस्टर अनीश की सितारा मार्किट कोतवाली इलाके में उर्दू मोहल्ला में 20 करोड़ की संपति है। 

गैंगस्टर अधिनियम में ऐसा माना गया है कि अनीश ने गैर कानूनी ढंग से बड़ी तादाद में संपत्ति अर्जित की है। बड़ी तादाद में पुलिस और प्रशासनिक बल को तैनात किया गया है। तीन जेसीबी मशीनो से सितारा मार्केट को तोड़ने काr काम किया गया।

अनीश के खिलाफ  करीब 47 आपराधिक मामले दर्ज है। अनीश के खिलाफ हत्या,हत्या के प्रयास और जमीन कब्जे समेत 47 अपराधिक मामले दर्ज है। अनीश पर 47 ओर उसके बेटे मुन्ना पर 12 अपराधिक मामले दर्ज है। अनीश 1984 से अपराध जगत में सक्रिय है।

यह भी पढ़ें;-Ramnavami: मुख्यमंत्री योगी ने रामनवमी पर मातृशक्ति के पखारे पैर, खिलाया भोजन, देखें Video

संबंधित समाचार