LDA Action : बिना मानचित्र के दो निर्माणधीन भवन सील
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बिना मानचित्र स्वीकृत के बन रहे दो भवन सील कर दिए। साथ ही छह एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी का निर्माण ध्वस्त कर दिया।
बुधवार को जोन-2 अंतर्गत गोसाईगंज में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दाैरान प्रवर्तन टीम पुलिस बल के साथ मौजा सिद्धपुरा पहुंची। वहां जेल के पीछे विकासकर्ता अजीत सिंह व अमित सिंह द्वारा छह एकड़ जमीन में कॉलोनी विकसित करना पाया। जो बिना तलपट मानचित्र के कच्ची-पक्की सड़क, नाली, विद्युत पोल, गेट व बाउंड्रीवाॅल आदि निर्माण करते पाया और बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। वहीं, जोनल अधिकारी प्रिया सिंह के निर्देश पर जोन-4 अलीगंज में अभियान चलाया गया। यहां के सेक्टर-एफ में प्रेम नारायण अग्रवाल, सावन शुक्ला, अनुकृति शुक्ला व अन्य द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण मिलने पर सील कर दिया। इसके अलावा जोन-1 चिनहट में मल्होर स्टेशन रोड पर यमुना विहार कालोनी में शक्ति सिंह व अन्य द्वारा बिना मानचित्र के निर्माण करना पाया। यह भवन भी सील कर दिया गया।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: पूजा पाल के भाई ने खुद पर बम से हमले के मामले में दी तहरीर, पुलिस ने घटना को नकारा
