हरदोई : न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
साथी अधिवक्ता के निधन पर दुःख जताया
हरदोई, अमृत विचार। अधिवक्ता संघ के सम्मानित सदस्य एवं अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह गौर के असामयिक निधन की खबर से वकीलों में दुख की लहर दौड़ गई। अधिवक्ता संघ ने आमसभा में वकीलों ने अपने साथी अधिवक्ता के निधन पर दुःख जताया और दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा शोक प्रस्ताव पारित किया।
शोक प्रस्ताव पारित होने के बाद अधिवक्ता श्री गौर के सम्मान में अदालती कामकाज ठप रखा। अधिवक्ता संघ के महामंत्री आदर्श पांडे ने बताया कि मंगलवार को हरदोई - लखनऊ मार्ग पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत पर भी दुख व संवेदना व्यक्त की गई।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : उपकरण पाकर दिव्यांगों के खिले चेहरे
