श्री अन्न मेला: जिला पंचायत अध्यक्ष ने  मोटे अनाज के गिनाए फायदे, कही ये बड़ी बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, हरदोई। गांधी भवन में जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से आयोजित ईट राइट मिलेट्स (श्री अन्न) मेला में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने गांधी भवन परिसर में विभिन्न खाद्य संस्करणों पर लगायी प्रर्दशनी का उद्घाटन विधायक प्रभाष कुमार तथा क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका गुप्ता के साथ फीता काटकर तथा गांधी भवन हाल में आयोजित मेले का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। 

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं आदि को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोटे का सेवन जरूरी है। मोटा अनाज के सेवन से शरीर स्वस्थ्य एवं मजबूत बनता है। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि आज फास्ट फूड खाने से बच्चों की नजर कमजोर होने के अलवा अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है, इसलिए बच्चों व स्वयं को स्वस्थ्य रखने के लिए मोटे अनाज का सेवन करें और शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बने। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा तथा विधायक सवायजपुर प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने भी लोगों को मोटे अनाज के सेवन के प्रति जागरूक किया। 

कार्यक्रम में मुख्य खाद्य सुरसा अधिकारी अतुल कुमार ने कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि देश की युवा पीढ़ी जागरूक होकर फास्ट फूड आदि का सेवन न करें, बल्कि शरीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए रागी, ज्वार, बाजरा, चना, कुट्टू आदि जैसे मोटे अनाज का सेवन आटे के रूप में करें। इस अवसर पर अभिहीत अधिकारी सतीश कुमार ने  आए हुए लोगों का आभार जताया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी राजमती सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: राज्य स्तरीय आत्या-पात्या प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की टीम रही रनर  

संबंधित समाचार