जसपुरः किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जसपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त की गई। समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।  

कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में हुई बैठक में मुख्य वक्ता भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता ने कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है, इसलिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां के किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल फ्री किये जायें। वर्षा से खराब फसलों का मुआवजा दिया जाए। 

गेहूं खरीद केंद्र 01 अप्रैल से से चालू किये जायें। नहरों की सफाई कर समय से पानी छोड़ा जाए। गन्ने का भुगतान समय से किया जाए। जंगली जानवरों के  आबादी क्षेत्र में घूमने पर लगे रोक। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते किसानों की समस्याओं का समाधान न किया गया तो यूनियन आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी। 

पंचायत की अध्यक्षता भाकियू ब्लाक अध्यक्ष जगीर सिंह ने व संचालन मास्टर हरदेव सिंह ने किया। वहीं पंचायत के बाद कार्यकओं ने भाकियू के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिला अधिकारी सीमा विश्वकर्मा के प्रतिनिधि जाकिर हुसैन को सौंपा। 

इस मौके पर भाकियू ब्लाक अध्यक्ष जगीर सिंह, मास्टर हरदेव सिंह, धर्म सिंह, बलदेव सिंह सहोता, शीतल सिंह, चौधरी किशन सिंह, त्रिलोक सिंह, कृत सिंह, राम सिंह, जगविन्दर सिंह, सादा सिंह, प्रताप सिंह, गुरनाम सिंह, बलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, हरजीत सिंह, वेदप्रकाश सिंह, धर्मवीर सिंह, राजपाल सिंह व सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।  

कृषि मंडी सचिव ने सुनी समस्याएं 

कृषि मंडी सचिव ने भाकियू की मासिक पंचायत में समस्याएं सुनीं। उन्हें कार्यकर्ताओं ने अवगत कराया कि मंडी समिति के टिनशेड के नीचे बने चबूतरे ऊंचे होने से ट्रालियों से चबूतरे पर अनाज उतारने में व्यवधान पैदा होता है। इसलिए चबूतरों के चारों तरफ की रोड ऊंची कराई जाये, ताकि किसानों की यह समस्या दूर हो सके। इस पर मण्डी सचिव ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः एक सप्ताह बाद भेजी जाएगी आईएसबीटी की डीपीआर